VAYAKTITIVA VIKAS KAISE KARE

Author: Prof. N. K. Chadha, Dr. Nupur Gosai

इंसान अपने आप में कुछ नहीं होता । इंसान की पहचान उसका व्यक्तित्व कराता है । व्यक्तित्व का निर्माण बातचीत , शैली , संस्कार , योग्यता , व्यवहार व गुणों से होता है । अगर यह सकारात्मक है , तो समाज पर होने वाले असर के कारण समाज भी आपको उसी भाव से देखने लगता है । जिनका व्यक्तित्व सुंदर व आचरण मधुर होता है , वही जीवन में सफल होते हैं । प्रस्तुत पुस्तक में व्यक्तित्व निर्माण व विकास की ढेर सारी उपयोगी बातें बताई गई हैं । अनेक ऐसे लेख हैं , जो आपको ऊर्जा देंगे । प्रेरणा देंगे और आपके जीवन को सँवार देंगे । पुस्तक में व्यक्तित्व निखारने के उपायों व टिप्स ( Tips ) पर अमल करें । मुझे विश्वास है , आप स्वयं को बदला हुआ पाएँगे ।

अनुक्रमणिका: खुशनसीब हैं आप चरित्रवान बनें आप निर्बल नहीं हैं अच्छे वक्ता बनें प्रसन्नचित्तता व्यक्तित्व को निखारता विचार के अनुरूप व्यक्तित्व व्यवहार में नम्रता व मधुरता समृद्ध विचार व व्यक्तित्व धैर्य व विश्वास है , तो जीत है । कर्म करो ईमानदारी आवश्यक है  मजबूत मस्तिष्क से लक्ष्य प्राप्ति थोड़ी - थोड़ी बचत करें  आय व व्यय में संतुलन आवश्यक  संकट में आत्मशक्ति जगाएँ

ISBN 9788194104452

225

225

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch