NARESH MEHETA KA UPANYAS SAHITY (VIBHINN VICHARDHARAON KE SANDARBH MEIN)

Author: Dr. Mandakini Meena

नरेश मेहता आधुनिक भारतीय साहित्य के शीर्षस्थ कवि , उपन्यासकार , कथाकार एवं श्रेष्ठ विचारक हैं । वे एक सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक और औपनिषदिक आभा के रचनाकर्मी हैं । आधुनिकता की तमाम संगतियों और विसंगतियों के बीच उन्हें वैष्णव भाव - बोध का अप्रतिम रचनाकार माना जाता है । वे वस्तुतः भारतीय प्रज्ञा के प्रतिनिधि गायक और सर्वमांगलिक परिकल्पना के बेजोड़ रचनाकार है । उनकी रचनाएँ मानवीय संवेदनाओं से उभरती हुई सामाजिक सरोकार की गहरी पकड़ के साथ मानव - मूल्यों को तराशने की चेष्टा करती हैं ' मानव में श्रेष्ठ जो विराजा है । उसको ही हाँ , उसको ही जगाना चाहता रहा हूँ बन्धू । '

नरेश मेहता और विचारधारा, विभिन्न विचाराधाराएँ,नरेश मेहता के उपन्यास और गाँधीवादी विचारधारा, नरेश मेहता के उपन्यास और मार्क्सवादी विचारधारा, नरेश मेहता के उपन्यास और मनोवैज्ञानिक एवं अस्तित्ववादी विचारधारा,नरेश मेहता के उपन्यासों में राजनैतिक विचारधारा, नरेशा मेहता उपन्यासों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक विचारधारा

ISBN 9789382110132

695

695

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch