MNNU SE SIKHE PRBANDHAN

Author: Prof. N.M. Khandelwal

प्रस्तुत पुस्तक आदि कवि महर्षि वाल्मीकि रचित विश्व के प्रथम संस्कृत महाकाव्य 'रामायण' पर शोध करके तैयार की गई है। यह महर्षि वाल्मीकि को भारतीय प्रबंधन गुरु के पद पर प्रस्थापित करने का शोध आधारित प्रयास है।

इस पुस्तक में महर्षि वाल्मीकि का भारतीय प्रबंधन में योगदान प्रबंधन एवं प्रशासन , शासन के विभिन्न शीर्षकों व उपशीर्षकों के अंतर्गत वर्गीकृत करके प्रस्तुत किया गया है।

यह पुस्तक प्रबंधन तथा प्रशासन , शासन के विद्यार्थियों, शिक्षकों , शोधकर्ताओं , प्रबंधकों , प्रशासकों, नीति निर्धारकों व जान साधारण सभी के लिए उपयोगी है। वे प्राचीन भारत के प्रबंधन एवें प्रशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान का परिचय पाकर भारत की सांस्कृतिक धरोहर का गौरव अनुभव कर सकेंगे।

695

695

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch