KHUSHAL KAISE BANE

Author: Prof. N. K. Chadha, Dr. Nupur Gosai

खुशहाल जीवन पर आधारित पुस्तक खुशहाल कैसे बनें । यह पुस्तक व्यक्ति को स्वस्थ , सुखी व समृद्ध जीवन के आधार व सफलताओं का अहसास कराता है । हमारा जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है । वही इस जहाँ में सफल होगा , जो जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करता है । खुशहाल जीवन के लिए बुनियादी तत्त्व कौन - कौन से हैं , कुछ प्रमुख तत्त्वों पर रोशनी डाली गई है । पाठकों से अपेक्षा की जाती है कि इस पुस्तक में बताए गए तरीकों पर गौर करें तथा अपनी समस्याओं को सुलझाते हुए जीवन पथ पर अग्रसर हों । में खुशहाल जीवन के दृष्टिगत इस पुस्तक में मैंने जिन तत्त्वों की व्याख्या की है , उस पर आत्मचिंतन करते हुए मन के तिमिर को दूर करें , तभी आपका जीवन सार्थक होगा ।

अनुक्रम: भय को हावी होने न दें,आपकी जैसी सोच , वैसा ही आपका शरीर, भ्रम और अंधविश्वास, नींद आएगी क्यों नहीं, हीन भावना को मत पालें, जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है, डर से डरना क्या ? असफलता से घबराना क्या, अंधविश्वास स्वयं की भूल है ! हवा में मत उड़ें , धरती पर पाँव जमाए रखें, चिंता से मुक्ति पाएँ, खुशहाल जिंदगी के मंत्र, इच्छा नहीं , उम्मीद चाहिए, मुसीबतें दबे पाँव आती हैं,  उत्साह को कम न होने दें  बचिए संदेह , चिंता , तनाव व व्यग्रता से

ISBN 9788194158110

495

495

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch