कठिनाइयों पर कैसे पाये नियंत्रण? (kathinaiyon par kaise paaye niyantran?)

Author: Aakanksha Anand

जीवन कठिनाइयों से भरा है और हमें उनसे लड़ने का साहस हमेशा रखना चाहिए। ये कठिनाइयाँ हमें अपनी आंतरिक शक्ति और उनसे निपटने की क्षमता का एहसास कराती हैं। बाधाओं पर काबू पाना आसान नहीं है, लेकिन हमें अपनी क्षमता के अनुसार अपनी पूरी ताकत से काम करने की जरूरत है। हमें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए और जीवन में आने वाली बाधाओं से निपटने के लिए अपने मन को शांत रखना चाहिए। बाधाओं पर काबू पाने से आप जीवन में बहादुर, मजबूत और समझदार बनेंगे।

इस पुस्तक को पढ़कर आप अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानेंगे।


 

595

595

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch