Chinta Se Mukti

Author: जगदीश चंद्र गोसाई

प्रिय पाठकों ‘चिंता से मुक्ति’पुस्तक आपकी सेव में प्रस्तुत करते हुए काफ़ी हर्ष हो रहा है। इस पुस्तक में चिंता से मुक्ति के अनेक उपायों पर प्रकाश डाला गया है। साथ ही चिंता क्या है? तथा यह मनुष्य को किस रूप में प्रभावित करती है? मनुष्य को कितनी चिंता करनी चाहिए? इत्यादि बातों पर मैंने अनेक प्रयोगों का सहारा लिया है। चिंता की सामान्य अवस्था तथा उसकी उच्च अवस्था का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए मैंने अपने अनुभवों को एक अनोखा रंग देने की भरसक चेष्टा की है। हम सभी किसी न किसी बात को लेकर चिंता करते हैं। हम सभी की कोई न कोई परेशानी होती है। हमारी समस्याएं क्या हैं तथा उन समस्याओं से कैसे निपट सकते हैं? इत्यादि का गहन अध्ययन इस पुस्तक में किया गया है। यह पुस्तक कई भागों में विभक्त है। प्रत्येक अध्याय कुछ न कुछ कहता है। मैं आशा करता हूँ कि इस पुस्तक से आपको काफ़ी प्रेरणा मिलेगी और यह मनुष्य के जीवन की अच्छी संगिनी बन सकेगी। इस पुस्तक की कई विशेषताओं व पहलुओं को मैंने सरल एवं रोचक भाषा में प्रस्तुत कर] एक व्यक्ति को चिंता मुक्त जीवन के विविध आयामों को तर्क संगत बताते हुए अपने प्रयास में अर्जित सफ़लता व आपकी प्ररेणा का स्वागत कर रहा हूँ।

ISBN: 9788194931157

495

495

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch