(Article 370 and 35A)

Author: डॉ. वीरेंद्र सिंह बघेल

जम्मू - कश्मीर एवं लद्दाख़ तथा सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए एक बड़ा निर्णय लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इतिहास रच दिया। मोदी सरकार द्वारा धारा 370 के निरस्तीकरण एवं जम्मू-कश्मीर में लद्दाख़ के दो केंद्र शासित प्रदेश के निर्माण के निर्णय को संसद के दोनों सदनों में जिस प्रखरता एवं तार्किक आधार पर गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पारित करवाया, उसे निश्चित रूप से लम्बे समय तक देश याद रखेगा।

इस निर्णय से इस प्रदेश की जनता के लिए अनगिनत संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं ।अब जम्मू-कश्मीर ऐव लद्दाख़ की जनता को शेष भारत के साथ विकास ऐव प्रगति की राह पर कदम से कदम मिलाकर चलने से कोई रोक नहीं सकता। इस निर्णय से न केवल जम्मू-कश्मीर की जनता को भारी लाभ पहुँचने वाला है,बल्कि लद्दाख़ की जनता को भी अपने सपनो को साकार करने में सक्षम हो गयी है। इससे दोनो क्षेत्रों के लिए लाभ ही लाभ है तथा शेष भारत के साथ पूर्ण ऐकीकरण का वर्ग प्रशस्त हुआ है।

आज इस क्षेत्र में विकास में विकास, प्रगति एवं शांति के नए युग का शुभारंभ हो रहा है। यह निर्णय डॉ. श्यामा प्रसाद मुक्हर्जी, जनसंघ-भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के संघर्ष, लाखों-करोड़ों देशवासियों के अरमानो एवं असंख्य वीर सैनिकों के बलिदान को सच्ची श्रधांजलि है।

ISBN: 978-81-949389-8-9

995

995

The Readers Paradise

@copyrights all reserved The Readers Paradise Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch